UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है| सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने काम को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर है। इसी कडी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी लगातार अपने विपक्षी दलों पर हमलावर हैं। बीते गुरुवार को बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि जो भी काम हमारी सरकार मे किए गए थे, उनका नाम बदलकर भाजपा वाहवाही लूट रही है। उन्होंने कहा बुंदेलखंड का जितना विकास हमने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। मायावती ने कहा कि इस बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बसपा सरकार बनेगी। जनसभा को संबोधित करने के दौरान मायावती ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा से दुखी है, भाजपा सरकार पूंजीवादी लोगों को बढ़ा रही है, प्रदेश में अपराध बढ़ा है। खासकर दलितों का उत्पीड़न ज्यादा हुआ है।

आगे मायावती ने कहा अगर प्रदेश मे केवल बसपा पार्टी ने ही सर्वसमाज के लोगों को टिकट दिया है , और एक बार फिर हम पूर्ण बहुमत की प्रदेश मे अपनी सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा गुंडे व माफिया जेल में होंगे। कोई भी धर्म के नाम पर किसी का उत्पीड़न नहीं कर पाएंगा। बेरोजगारी दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने का वादा किया ।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *