कर्नाटक :हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक का महौल काफी तनाव पूर्ण है इसी बीच कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है । घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव और भी बढ़ गया है, जिसके चलते पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है । जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार रात नौ बजे की है। पुलिस ने बताया कि,26 वर्षीय हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी। उन्होंने भगवा शॉल का समर्थन किया था । बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। जिसके बाद पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है साथ ही सभी स्कूल व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है।
कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र मीडिया से बात की और कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के पीछे चार से पांच युवकों के समूह के होने की बात आई है। उन्होंने कहा कि, ये लोग किसी संगठन से थे या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। आगे कहा कि, कानून-व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए एहतियात के तौर पर शिवगोमा में स्कूल व कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता