लखनऊ : नवाब मलिक पर मुंबई धमाकों के दोषियों के साथ कुछ संपत्तियों के सौदों में संबंध होने का आरोप है। जिसके बाद मनी लांड्रिंग और दाऊद इब्राहिम के साथ कनेक्शन को लेकर नवाब मलिक को गिरफ्तारी कर लिया गया है। नवाब मलिक को अदालत ने 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा है। जहां एक तरफ महाराष्ट्र सरकार मलिक की गिरफ्तारी का पूरी तरफ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग करते हुए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने भी नवाब मलिक का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महा विकास अघाड़ी से आमने-सामने नहीं लड़ सकते, इसलिए पीछे से अफजलखानी युद्ध चल रहा है, चलने दो। किसी मंत्री को कपट से अंदर कर आनंदित हो रहे हैं, तो होने दो। नवाब से इस्तीफा न ले. लड़ते रहें और जीतें। कंस और रावण भी मारे गए। यही हिंदुत्व है।
महाविकास आघाडी से आमने-सामने नहीं लड़ सकते, इसलिए पीछे से अफजलखानी युद्ध चल रहा है, चलने दो। अ किसी मंत्री को कपट से अंदर कर आनंदित हो रहे हैं, तो होने दो। नवाबसे इस्तीफा न ले. लड़ते रहें और जीतें.
कंस और रावण भी मारे गए. यही हिंदुत्व है.
जंग अभी सुरू हुई हैं.
जय महाराष्ट्र— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 23, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता