बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे हैं। जन सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने जम कर विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला । योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा को घेरते हुए कहा की सब जानते हैं कि पिछली सरकारों ने किस तरह आस्था के साथ खिलवाड़ किया था। पिछली सरकारों में पर्व त्योहरों पर दंगे और कर्फ्यू होने लगते थे कावड़ यात्रियों को रोका जाता था पर आज प्रदेश में ना तो दंगे होते हैं और ना ही कर्फ्यू लगता है।
आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा की पिछली सरकारें लोगों मे भेद भाव करती थी पर हमने एसा नहीं किया हमने सबको समानरुप से मुफ़्त बिजली दिया है । उन्होंने आगे कहा की अगर प्रदेश में सपा , बसपा की सरकार होती तो कोविड वैक्सीन बाजा़र में ब्लैक हो जाती, और गरीबों को नहीं मिलती। योगी आदित्यनाथ ने कहा की कोरोना की तीसरी लहर कब आई, कब चली गई किसी को पता ही नहीं चला। आज कितनी बड़ी-बड़ी रैली हो रही है , कोरोना गायब हो गया है।
देवाधिदेव लोधेश्वर महादेव जी की पावन स्थली जनपद बाराबंकी (विधान सभा-रामनगर) की जनसभा में… https://t.co/TRxEqmKVbf
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 24, 2022
लेखिका- कीर्ति गुप्ता