लखनऊ : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इंदौर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां की जनता को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा की, प्रदेश के किसानों की उपज खरीदने, शून्य % ब्याज पर कर्ज, बिजली कनेक्शन में अनुदान, किसान कल्याण योजना, सोलर पम्प जैसी योजनाओं के लिए हमने विगत 22 महीनों में विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के खाते में 1 लाख 72 हजार 894 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डालने का काम किया है। आगे शिवराज ने कहा की, प्राक्रतिक आपदा से फसल खराब होती है,तो किसान ही नहीं हमारा भी दिल रोता है। इसलिए हम किसान भाई-बहनों को राहत राशि दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं।
प्रदेश के किसानों की उपज खरीदने, शून्य % ब्याज पर कर्ज, बिजली कनेक्शन में अनुदान, किसान कल्याण योजना, सोलर पम्प जैसी योजनाओं के लिए हमने विगत 22 महीनों में किसानों के खाते में 1 लाख 72 हजार 894 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डालने का काम किया है। #MeriPolicyMereHath pic.twitter.com/IiAVyTIDy1
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 26, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता