लखनऊ: राजस्थान के  जालौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक लग्जरी बस  बिजली के तारों की चपेट में आ गई। इस हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस घटना में  6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है। इस हादसे में तकरीबन 3 दर्जन झुलसे बाकी घायलों  को जालोर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर  काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 40 से 45 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें:UP में 15 IAS अफसरों के हुए तबादले, जौनपुर-बागपत के डीएम भी बदले

मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जालोर जिले के महेशपुर गांव में भीषण हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी हुई दो बसें रास्ता भटकीं और एक गांव में पहुंच गई। वहां रास्ते में बिजली के तार झूलते देख ड्राइवर ने बस रोक दी। बस का कंडक्टर या खलासी बस की छत पर पहुंचा और एक डंडे की मदद से बिजली के तार को ऊपर उठा कर बस को निकालने की कोशिश की जा रही थी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *