नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त जीत हासिल हुई है। बीजेपी बहुमत के साथ यूपी में दूसरी बार सरकार बनाने जा रही हैं। यूपी में जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ आज 5 बजे दिल्ली जाएंगे जंहा वह देश के प्रधानमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
ये लोग भी दिल्ली में रहेंगे मौजूद
आपको बता दें योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी रविवार को दिल्ली में रहेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व ने योग्यता, जाति और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर संभावित उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों की एक बुनियादी सूची तैयार की है क्योंकि भाजपा अपने मंत्रिमंडल में हर जाति को जगह देती है। सूची में अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व का होगा।