मेरठ : मेरठ के नानू गांव से पिपलैडा आई बारात संग दबंगों ने की मारपीट । पुलिस के मुताबिक गांव पिपलैडा में अब्दुल रहीम की पुत्री रजिया से शादी करने के लिए ग्राम नानू जनपद मेरठ से गय्यूर अपने परिजनों संग बरात लेकर आया था। देर शाम जब बरात खाना खाने के लिए जा रही थी, इसी दौरान गांव निवासी कुछ लोगों ने बरात में आए बरातियों संग मारपीट कर दी। दुल्हन के परिवार वालों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया। लेकिन जब दूल्हा दुल्हन को विदा कर ले जा रहा था तो दूल्हे के ननिहाल पक्ष के दबंगों ने दुल्हन की गाड़ी रोक दी। जब गाड़ी से निकल कर दूल्हे ने विरोध किया तो दंबगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। दूल्हे के साथ हुई मारपीट देख कर दुल्हन भी गाड़ी से उतर गई , इसी दौरान दंबगों ने दुल्हन की भी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दुल्हन को गंभीर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तहरीर आ रही है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता