लखनऊ: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव अच्छे ढंग से निपट गए। इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। तो वहीं, चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बहुजन समाज पार्टी को अपनी हार का जिम्मेदार बताया है। इतना ही नहीं, ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वो इस बात के सबूत भी दे सकते हैं। राजभर ने कहा कि, ‘हमने विधानसभा वार रिव्यू करने का निर्णय लिया है। उसकी रिपोर्ट्स में हमारी जो कमियां मिलेगीं, जिन्हें हम ठीक करने की कोशिश करेंगे।’
ओम प्रकाश राजभर [@oprajbhar] का बड़ा बयान, बोले जहां जहां बुलडोजर चला वहां वहां बीजेपी हारी#UttarPradeshElections #ReporterDiary | (@iSamarthS) pic.twitter.com/pxBZ8rEvpD
— AajTak (@aajtak) March 12, 2022
आपको बता दें आगे सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘हमने विधानसभा वार रिव्यू करने का निर्णय लिया है। उसकी रिपोर्ट्स में हमारी जो कमियां मिलेगीं, जिन्हें हम ठीक करने की कोशिश करेंगे। बसपा और भाजपा का मेल हो गया, जो यूपी में बड़ा खेल हो गया।’ इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने कहा, पूर्वांचल की 122 सीटें ऐसी हैं जिन पर भाजपा कार्यालय में उम्मीदवारों का फैसला किया गया और बसपा कार्यालय में चुनाव चिन्ह दिए गए। मैं इसके लिए सबूत दे सकता हूं।