लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने दोबारा सत्ता में आकर 37 साल पहले के इतिहास को दोहराया है। बता दें नतीजे वाले दिन भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर देखने को मिली और आखिर में जनता ने योगी आदित्यनाथ को सीएम के रूप में चुना। इस दौरान विपक्ष पार्टियों की करारी हार के बाद सभी पार्टियां अभी भी प्रतिक्रिया दे रही है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपनी असफलता का कारण मुश्लिमों को बताया, तो वहीं सपा के हार जाने कारण अखिलेश यादव के पारिवारिक सबंधों को माना गया। आपको बता दें इसी बीच मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष एन. लोकेन सिंह ने यूपी में करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।
I take responsibility of the defeat of Congress in the Assembly Election 2022 in Manipur. I do hereby resign from the Presidentship of MPCC. pic.twitter.com/s5c0hUZgvv
— N Loken Singh (@NLokenSingh) March 16, 2022