कर्नाटक : कर्नाटक हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । जिसे लेकर हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने 15 मार्च को अपना फैसला सुनाते हुए छात्राओं की याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि हिजाब धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। जिसके बाद कर्नाटक हिजाब विवाद मामले में फैसला सुनाने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के तीनों न्यायाधीशों को जान से मारने की धमकी दी गई । जिसके आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है । मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया की तीनो जजों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमने हिजाब पर फैसला देने वाले तीनों जजों को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। मैंने अधिकारियों को शिकायत की और पूरी जांच करने का निर्देश दिया है। हालांकि प्रशासन ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता