लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विभाग लारी में बीती सोमवार शाम एक फर्जी बी-फार्मा का एक छात्र पकड़ा गया. पकड़े जाने के दौरान वह एक मरीज का वीगो बदल रहा था. इसके बाद, पेशंट को निजी अस्पताल में ले जाने की तैयारी में था.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: हाउस टैक्स जमा न करने पर DAV कॉलेज के 11 बैंक अकाउंट हुए सीज
अस्पताल के डॉक्टर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं देर रात डॉ. आलोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया युवक बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज घनश्याम त्रिपाठी के मुताबिक, शाम करीब सात बजे डॉ. आलोक कुमार ने सूचना दी कि लारी में एक फर्जी चिकित्सक पकड़ा गया है।