लखनऊ: 2022 के विधान सभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी एक बार से एक्टिव हो गई है। आज सपा की लखनऊ में बैठक चल रही है। ऐसे में आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता चुना जा सकता हैं। इस बीच अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इस बैठक में मौजूद नहीं है। उन्होंने बैठक को लेकर बताया कि उनको बुलाया नहीं गया है, जिसके बाद एक बार फिर से शिवपाल यादव की नाराजगी सामने आई है।
नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 25, 2022
दरअसल, शनिवार को राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सपा प्रमुख को विधायक दल का नेता चुना जा सकता हैं। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने उन्हें मीटिंग में नहीं बुलाया है।