लखनऊ: लगातार बढ़ती महंगाई ने पहले ही आमजन की हालत खराब कर रखा है । एसे में दिन प्रतिदिन लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रहा इजाफा सबकी कमर तोड़ने मे लगा है। बता दें लखनउ में मंगलवार एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हूई है । पेट्रोल-डीजल को लेकर छठवीं बार हुइ बढोतरी से आम आदमी की जेब पर महंगाई की सीधी मार पड़ रही है। बता दें आज पेट्रोल में 1.36 तो डीजल में 70 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस अनुसार लखनऊ में पेट्रोल के दाम अब 100.6 रुपए जबकि डीजल के दाम 91.62 रुपयेे हो चुके हैं। सरकार ने टैक्स में कटौती करते हुए दामों को स्थिर रखने की कोशिश की थी। लेकिन वह नाकामियाब होती नजर आ रही है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के चलते पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के रेट में इतनी बढोतरी देखने को मिल रही है ।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता