लखनऊ: एक बार फिर सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। चाचा भतीजे की अनबन के बीच एक बार फिर शिवपाल यादव क्या भाजपा का दामन थाम लेंगे। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने बीती शाम उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। ये मुलाकात सीएम योगी के आवास पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुलाकात के लिए शिवपाल सीएम आवास- 5 कालिदास मार्ग पहुंचे। यहां दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी और इसे शिष्टाचार भेंट बताया।
यह भी पढ़ें:Delhi-Meerut Expressway पर देना होगा टोल, हल्के वाहनों का भोजपुर तक 25 रुपये है शुल्क
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को फिलहाल के लिए खारिज कर दिया है। न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक, मौर्य ने यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर कहा, ‘अभी तो हमारे यहां ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है।’ आपको बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार शाम प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। ये मुलाकात सीएम आवास पर हुई। यहां दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी और इसे शिष्टाचार भेंट बताया था।