Pariksha Pe Charcha : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा पे चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम में विद्यार्थियों के मन से बोर्ड परीक्षा का तनाव दूर करने के कई सारे टिप्स साझा किए। पीएम मोदी ने कहा की, मैं नहीं मानता कि हमें परीक्षा के लिए पढ़ना चाहिए, गलती वहीं हो जाती है। मैं इस परीक्षा के लिए पढूंगा, फिर मैं उस परीक्षा के लिए पढूंगा। इसका मतलब हुआ कि आप पढ़ नहीं रहे हैं, आप उन जड़ी-बूटियों को खोज रहे हैं जो आपका काम आसान कर दें।
यह भी पढ़े : BJP ने रचा इतिहास, राज्य सभा में सांसदों की संख्या पहली बार 100 के पार
उन्होंने आगे कहा की, अगर आपने अपनी शिक्षा को पूर्ण रूप से आत्मसात किया है तो परीक्षा का रूप रूकावट नहीं बनता है। इसलिए अपने आप को परीक्षा के लिए तैयार करने में दिमाग खपाने की बजाए, खुद को योग्य, शिक्षित व्यक्ति बनाने के लिए, विषय का मास्टर बनने के लिए हमें मेहनत करनी चाहिए।
#ParikshaPeCharcha with my young friends. https://t.co/VYwDO6PLLz
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता