प्रतापगढ़: विकास खंड पट्टी के पूरे देवजानी की ग्राम प्रधान जरीना बेगम ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोप लगाया था कि डीपीआरओ कार्यालय में तैनात प्रवीण शुक्ला द्वारा गांव के ही आशीष तिवारी की मिलीभगत से रानी तिवारी, वशिष्ट तिवारी, वंदना तिवारी, रजनीश तिवारी और आशीष तिवारी की रिश्तेदार जो लक्ष्मणपुर वि.ख. की बताई जा रही हैं।
स्वाति मिश्रा सहित सभी के बैंक खातों में शौचालय निर्माण हेतु डीपीआरओ कार्यालय से पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। उक्त प्रधान की शिकायत पर कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी पट्टी ने अपनी लिखित रिपोर्ट में स्पष्ट कहा है कि उपरोक्त लाभार्थियों का कोई भी आधार एवं बैंक पासबुक का खाता मेरे द्वारा डीपीआरओ कार्यालय को नहीं भेजा गया है गलत आधार फीडिंग का कार्य डीपीआरओ कार्यालय में तैनात डीपीसी द्वारा किया जा रहा है। अब देखना होगा कि डीपीआरओ कार्यालय में बैठे इन भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध कितनी कार्यवाही की जाएगी।