लखनऊ: भारत के राकेश शर्मा ने 1984 में आज ही के दिन रूस के अंतरिक्ष यान सोयुज टी 11 से अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री होने का गौरव हासिल किया था।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे से बचने के लिए चलती गाड़ी से कूद गए दो युवक, डंफर के नीचे आने से एक की मौत
सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ की रहने वाली इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की अंतरिक्ष में 35 साल की उम्र में राकेश शर्मा गए थें। उन्होंने अंतरिक्ष में 7 दिन 21 घंटे का समय बिताया था। यह पूरी दुनिया और विशेष कर भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात थी।