लखनऊ। जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार के करीब किरतापुर गांव में एक भाई ने चंद रुपयों के लिए अपने भाई की हत्या कर दी। पैसे के लेनदेन का विवाद हत्या का कारण बन गया। वारदात के चौथे दिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए राजू को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना अपराध स्वीकार किया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी का टूटा हत्था आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: अलकायदा के सरगना जवाहिरी ने वीडियो जारी कर हिजाब गर्ल को बताया महान 

बता दें 27 वर्षीय गणेश बाइक से रोजाना घर से जौनपुर आकर किराए पर ई-रिक्शा लेकर चलाता था। शनिवार की रात वह शहर से घर लौट रहा था। घर से करीब 500 मीटर पूर्व कुल्हाड़ी व डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। उसके छोटे भाई राजू की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी। जब पुलिस ने राजू को मीडिया के सामने पेश कर पूछताछ की। उसने बताया कि गणेश ने उससे 3 हजार रुपये उधार लिए थे। इसी का तकादा करने पर विवाद के बाद उसने गणेश का काम तमाम करने की साजिश रची थी। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सेवईंनाला बाजार स्थित एक दुकान से खरीदी थी और साजिश रचने के बाद राजू शनिवार की रात 8.30 बजे मौका-ए-वारदात के पास गणेश का इंतजार करने लगा। 8.45 बजे गणेश पहुंचा तो हाथ से इशारा कर उसे रोका। बकाये को लेकर कहासुनी के दौरान गणेश ने राजू को धक्का दे दिया। राजू ने कुल्हाड़ी से गणेश की पीठ पर प्रहार कर दिया। उल्टे तरफ से लगने के कारण बेंत के दो टुकड़े हो गए। तब उसने डंडे से सिर पर हमलाकर गणेश को मौत के घाट उतार दिया। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *