उत्तर प्रदेश : आज उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। रामनवमी के अवसर पर गुजरात के गठिला, जूनागढ़ में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ – साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी समारोह मे़ हिस्सा ।
यह भी पढ़े : RRR BOX OFFICE COLLECTION: 1000 करोड़ के पार हुई फिल्म की कमाई
पीएम मोदी ने कहा कि मैं मां उमिया के भक्तों के साथ-साथ सभी किसानों से अपील करता हूं कि अपनी धरती मां को रासायनिक उर्वरकों के संकट से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती की ओर रुख करें। आगे पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है वह किसी भी नए रूप में कभी भी हमरे सामने आ सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस सरकार के कामकाज और विकास कार्यों को लेकर भी लोगों से बात की |
Jai Umiya Mata! Addressing the 14th Foundation Day celebration at Umiya Mata Temple in Junagadh, Gujarat. https://t.co/95c07uy866
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता