लखनऊ। यूपी की बोर्ड परीक्षाओं में इतनी सख्ती बरतने के बावजूद भी सेंधमारी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी दौरान सोमवार को चेकिंग के दौरान अलग-अलग कॉलेज से दो मुन्ना भाई पकड़े गए। केंद्र व्यवस्थापक औऱ बीएसए ने दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि इंटरमीडिएट के रसायन विज्ञान का पेपर था। जिसमें पकड़े गए आरोपियों में से एक अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। वहीं, दूसरा आरोपी अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था।
यह भी पढ़ें: पेपर देने जा रहे 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी
मामला फिरोज़ाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र के गांव इटौरा स्थित पंडित राम किशन इंटर कॉलेज का है। जहां गांव अब्बासपुर निवासी इंद्रजीत को परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार कर लिया गया। जोकि इंद्रजीत अपने भाई पवन कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक टीम को जांच के दौरान शक होने से आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई। वहीं बीएसए के सचल दल ने श्री कृष्ण इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर तिलियानी में एक मुन्ना भाई को पकड़ा है। आरोपी सनोज अपने दोस्त रामू की जगह परीक्षा दे रहा था। https://gknewslive.com