हैदराबाद : AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा साल 2012 में दिए गए भड़काऊ भाषण पर आज कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। बता दें अकबरूद्दीन ने अपने इस भड़काऊ बयान में कहा था कि, “अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए तो वे दिखा देंगे कि कैसे 25 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदुओं का कत्लेआम कर सकते हैं।”
यह भी पढ़े : मायावती का CM योगी पर आरोप, कहा: सरकार कानून के राज का मज़ाक बना रही है
AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के इस बयान के बाद उनके खिलाफ देश के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में FIR दर्ज की गई थी। बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं जिनपर हेट स्पीच के मामले में आज फैसला आ सकता है। अकबरुद्दीन ओवैसी के इस मामले में एमपी-एमएलए (MP, MLA) विशेष कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की थी, लेकिन इस मामले पर बुधवार तक फैसला टाल दिया था।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता