टेक्नोलॉजी : Realme TechLife ने भारत में लॉन्च किया अपना कंवर्टिबल एयर कंडीशनर । इस AC में अल्ट्रा कूलिंग नाम का एक फीचर है जो कि कमरे में मौजूद लोगों की हिसाब से ही कमरे को ठंडा करता है। इस फीचर को लेकर बिजली बचत का दावा किया गया है। इस AC को लेकर यह भी दावा है कि इसमें ऑटोमेटिक क्लिनिंग सिस्टम है जो कि धूल आदि को फिल्टर करता है।
यह भी पढ़े : चुनावी राजनीति में फेल होते अखिलेश, विधान परिषद् के चुनाव में सपा को नहीं मिली एक भी सीट
Realme TechLife के तहत लॉन्च होने वाला यह पहला एसी है। बात करें Realme TechLife AC की कीमत की तो, इसकी 1 टन मॉडल की कीमत 27,790 रुपये और 1.5 टन मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है। इन दोनों मॉडल के साथ 4-स्टार की रेटिंग है। एसी की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। Realme TechLife के इस AC में इनवर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी है जिसे लेकर लंबी लाइफ और बेहतर कूलिंग का दावा है। इसमें ऑटो क्लिनिंग फीचर भी है । इस एसी को लेकर कंपनी का दावा है कि कमरे में मॉइस्चर नहीं होगी। इसी में ब्लू फिन टेक्नोलॉजी भी है जो कि क्वाइल को पानी से बचाती है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता