लखनऊ: बेरोजगार नवयुवकों को विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले सरगना अरमान खान को उसके 4 साथियों फैजी, असगर, विशाल और अमित को लखनऊ से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में अरमान खान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव रहा है।
यह भी पढ़ें: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2451 नए मामले आए सामने
अरमान खान और उसके साथियों पर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है। एसटीएफ ने अरमान के साथ फैजी, असगर, विशाल और अमित को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 57 हस्ताक्षर किए हुए चेक भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा 5 फर्जी आईडी कार्ड, 22 फर्जी नियुक्ति पत्र और और तमाम शैक्षिक प्रमाण पत्र और अंक पत्र बरामद किया गया है। इसके साथ ही बिना नंबर की एक एसयूवी कार और बगैर हस्ताक्षर के सचिवालय पास भी बरामद हुआ है।