जहांगीरपुरी (दिल्ली) : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। सातवे दिन भी यहां भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात हैं । अब इस मामले की जांच की जिम्मेदारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मिल चुकी है। वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचे। मनोज तिवारी ने लोगों से सौहाद्र और भाई चारा बनाए रखने की बात कही।
यह भी पढ़े : बारात से लौटते वक्त नहर में गिरी कार, तीन की मौत, दो की हालत गम्भीर
भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी व एडिशनल डीसीपी से मिले और उनके साथ बैठक की। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाए, प्रेम-भाईचारा ना बिगड़े इसके लिए जिले की पुलिस कटिबद्ध है। सभी भाई-बहन हमारा सहयोग करें। भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के @BJP4India सांसद @ManojTiwariMP ने आज सुबह क्षेत्रीय @DCPNEastDelhi और एडिशनल DCP से मुलाकात की. कहा, आपस में प्रेम-भाईचारा कायम रहे. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में यदि कोई सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करे, तो उससे सख्ती से निपटा जाए.@SandhyaTimes4u @NBTDilli pic.twitter.com/2blWtDhaRO
— सूरज सिंह/Suraj Singh 🇮🇳 (@SurajSolanki) April 22, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता