जम्मू : आज पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी । इसके सिथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम सांबा में एक जनसभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़े : पुलिस की बड़ी सफलता , गोरखपुर : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की, जम्मू कश्मीर के विकास को नई रफ्तार देने के लिए राज्य में तेजी से काम चल रहा है। इन प्रयासों से यहां के नौजवानों को रोज़गार मिलेगा। आज अनेक परिवारों को उनके गांव में उनके घर के प्रॉपर्टी कार्ड भी मिले हैं | प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा की, इस बार का पंचायती राज दिवस, जम्मू कश्मीर में मनाया जाना एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। ये बहुत ही गर्व की बात है कि जब लोकतंत्र जम्मू कश्मीर में ग्रास रूट तक पहुंचा है, तब यहां से मैं देशभर की पंचायतों से संवाद कर रहा हूं।

 

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *