उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस संग मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार। मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25 हजार के ईनामी इरफान उर्फ पुत्तन निवासी शिवराजपुर कानपुर की धरपकड़ के लिए पुलिस लगी थी। इसी दौरान गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब उसके दिबियापुर की ओर से आने की जानकारी पुलिस को मिली । पुलिस ने ककोर बंबे के पास नाकाबंदी कर चेकिंग लगा दी।
यह भी पढ़े : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी समेत पूरे परिवार पर केस दर्ज
इसी बीच एक बाइक से आ रहे इरफान ने पुलिस टीम को देखते ही उन पर फायर शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही करते हुए एसओजी और दिबियापुर पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसे बाएं पैर में जा लगी। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी अभिषेक वर्मा भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया इरफान शातिर अपराधी है। वह वर्ष 2020 से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे कई मामले पंजीकृत हैं। घायल ईनामी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता