लखनऊ: यूपी के गोरखपुर में पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को महाराजगंज के दो सराफा कारोबारियों से हुई करीब 35 लाख नकदी व जेवरात की लूट का उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुलासा किया है। इस लूटकांड में बस्ती जिले में तैनात एक दरोगा व दो सिपाही शामिल थे। मामले में 12 पुलिसकर्मी शामिल पाए गए हैं। बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने गुरुवार को इन सभी 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इन आरोपियों में पुरानी बस्ती के थानाध्यक्ष भी शामिल हैं। यह सभी पुलिसकर्मी फिलहाल बस्ती में तैनात थे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: नगराम में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज
अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर मे हुए सर्राफा कारोबारियों के साथ हुई लूटपाट का मामला सुलझा लिया गया है। इस वारदात में 12 पुलिसकर्मियों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। इन सभी पर प्राथमिक कार्रवाई करते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया है। इन आरोपियों में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती अवधेश राज सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव, रामनगीना प्रसाद, हेड कांस्टेबल हरीश चन्द्र यादव, आलोक भार्गव, सिपाही ब्रजेश यादव, आर्दश तिवारी, कृष्णानन्द प्रजापति, कृष्ण मोहन खरवार, आलोक सिंह यादव, महेन्द्र यादव, और सन्तोष यादव शामिल हैं।
बताते चलें कि बस्ती जिले में तैनात दारोगा और सिपाहियों ने महराजगंज जिले के रहने वाले सर्राफ व उनके मुनीम से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और सर्विलांस की मदद से गोरखपुर पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने गुरुवार की सुबह आरोपी दारोगा सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल हुई बोलेरो, लूटी गई रकम और गहने बरामद किये गये हैं। पुलिस इन सबके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।