लखनऊ: ज्येष्ठ माह में पडने वाले मंगल, बड़ा मंगल कहलाते हैं। लखनऊ की इस परंपरा में बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा के साथ भंडारे लगाकर भोजन और जल की व्यवस्था भक्तजनों के लिए किया जाता है। यह परंपरा इतनी लोकप्रिय होती जा रही है कि भंडारों की संख्या में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि हो रही है। अब मंगल के अतिरिक्त शनिवार को भी भंडारे देखे जा सकते हैं।
आज मोहनलालगंज में ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर सब्जी पूरी का प्रसाद ग्रहण किया। बड़े मंगल के शुभ अवसर पर मोहनलालगंज के मदापुर चौराहा मंगटईया बाजार, कार्मलिन खेडा बरवलिया डेबरिया कुसमौरा छबीले खेड़ा भजन मऊ सहित विभिन्न गांवों में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज नागेश्वर द्विवेदी जी राजीव त्रिवेदी जी पंकज बाजपेई मयंक द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने वाले लोग बजरंगबली का जयकारा लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया।