लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ धारा 144 लागू कर दी गई है। दरअसल, कानपुर में हिंसक प्रदर्शन और पत्थरबाजी तथा बीते शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बवाल के चलते प्रशासन ने राजधानी में ऐसी आशंका से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान कांग्रेस दफ्तर के बाहर कुछ पोस्टर भी चिपके हुए देखे गए, जिसमें लोगों से कोई प्रदर्शन ना करने की बात कही गई है। सीएम योगी के आदेशानुसार राजधानी लखनऊ को हिंसामुक्त रखने को लेकर विशेष इंतेज़ाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:मायावती का योगी सरकार पर हमला,बोली- मुस्लिम समुदाय को किया जा रहा टारगेट

आपको बता दें कि लखनऊ के पड़ोसी जिले कानपुर में घटित हिंसक घटना और पत्थरबाजी के चलते पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है और ऐसे में राजधानी को इन घटनाओं से सुरक्षित रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। धारा 144 लगाने के पीछे प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य विरोध प्रदर्शन और भीड़ को रोकना है।बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की आशंका को लेकर प्रदेशभर के कई जिलों सहित लखनऊ में भारी पुलिसबल तैनात किया गया था। हालांकि, इस बीच लखनऊ में हालात स्थिर रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *