लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में दो दिन पहले खुले लुलु मॉल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ लोग मॉल के अंदर नमाज पढ़ते नजर आए थे। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने कहा था कि वो मॉल में जाकर हनुमान चलीसा का और सुंदर कांड का पाठ करेंगे। जिसके बाद मॉल में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई थी। पुलिस के पहरे के बावजूद एक हिंदू संगठन वहां सुंदरकांड का पाठ करने पहुंच गया और जिन्हें पुलिस तुरंत हिरासत में लिया है।
एडीसीपी साउथ राजेश साउथ ने बताया कि लखनऊ में लुलु मॉल के प्रवेश द्वार से 3 लोगों को मॉल परिसर के अंदर सुंदरकांड का पाठ करने का प्रयास करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया ये हिंदू समाज पार्टी के 3 लोग हैं जिन्हें मॉल के गेट से हिरासत में लिया गया है। फिलहाल शांतिपूर्ण स्थिति है। बता दें ये वो ही लखनऊ का मॉल है जिसका उद्दघाटन दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।