लखनऊ: लुलु मॉल को लेकर उपजे विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे किसी भी शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें. सोमवार शाम समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने अफसरों से कहा कि वह किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को ना बक्से जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और सड़क पर बवाल कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा मॉल को सियासी अड्डा ना बनाएं. उसके नाम पर प्रदर्शन हो रहे हैं और बेमतलब की बयानबाजी हो रही है.
इस मामले को लखनऊ प्रशासन गंभीरता से ले. मुख्यमंत्री ने कहा सड़क पर किसी भी तरह की पूजा या प्रार्थना नहीं होगी. सरकार ने जो व्यवस्था बनाई है उसका सबको पालन करना चाहिए. अगर कोई नियम तोड़ेगा या कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.
बता दे मुख्यमंत्री सोमवार को सभी डीएम, एसपी, कमिश्नर और उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे थे. सीएम योगी ने लुलु मॉल और कन्नौज की घटना पर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा जो भी इस तरह की घटनाओं में सम्मिलित पाए गए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने डीएम, एसपी और उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह हर छोटी से बड़ी घटना पर नजर रखें.