उत्तर प्रदेश : सरकार के सौ दिन पूरे होने के बाद भी कामकाज न मिलने से नाराज जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर नें सियासी गलियारों की हलचल बढ़ा दी है. बता दें जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपने ही जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है की, स्वतंत्रदेव सिंह ने उनकी कहने पर एक भी तबादला नहीं किया .
खटीक का आरोप है की, बतौर राज्यमंत्री विभाग में उन्हें कोई काम नहीं दिया गया है. दिनेश खटीक का कहना है, बीते दिनों उन्होंने विभाग के कुछ इंजीनियरों के तबादले की सिफारिश की थी, लेकिन एक का भी तबादला नहीं हुआ.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश खटीक जब भी विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव और सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग को किसी काम से फोन करते थे तो दोनों अधिकारी यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ देते थे कि आप कैबिनेट मंत्री से बात कीजिए .