लखनऊ: बीते कई महीनों से राज्य कर्मचारियों के संगठनों द्वारा यह मांग उठाई जा रही थी कि उन्हें बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके मद्देनजर, सूबे की योगी सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता यानी DA बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2022 से मिलेगा। जिससे जून माह तक एरियर कर्मचारियों को मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2021 के जुलाई माह में राज्य कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी हुई थी। जिसे दिसंबर माह में दिया गया था।
28 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ
सरकार के इस फैसले से करीब 16 लाख राज्य कर्मचारियों व 12 लाख पेंशनर को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा। वहीं, सरकार पर 1120 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। जानकारी के तौर पर बता दें कि अभी राज्य कर्मचारियों को 31 फीसदी DA मिल रहा है। यह सैलरी का एक हिस्सा होता है, जो एक निश्चित परसेंट में तय होता है, साल में दो बार बढ़ता है।