लखनऊ: बांदा जेल में बंद माफिया और विधायक मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी व पत्नी अफशा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इन लोगो को पुलिस ने भगोड़ा घोषित करते हुए चेतवानी जारी की है. एसपी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भगोड़ा अंसारी परिवार जल्द से जल्द पुलिस या कोर्ट के समक्ष सरेंडर करे नहीं तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं पुलिस ने उनके घर के दरवाजे पर समन भी चस्पा किया है. गौरतलब है कि मुख़्तार के बेटे अब्बास, पत्नी और साले के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
एसपी ने दी चेतावनी
आपको बता दें पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने कहा कि निवेदन नहीं चेतावनी दी जाती है कि जितने भी आरोपी हैं, वह कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत हो जाएं अन्यथा नियमानुसार कठोरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए उनसे निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि धारा 82 के तहत कार्रवाई की गई है और उनको जल्द से जल्द पुलिस के सामने या फिर कोर्ट में समर्पण करने को कहा गया है. गौरतलब है कि अब्बास अंसारी की गिरफ़्तारी के लिए सोमवार को दिल्ली से लखनऊ तक छापेमारी की गई थी. इस बीच अब्बास अंसारी ने एमपी-एमएलए कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका डाली है.