उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और चाचा शिवपाल यादव के बीच काफी तना तनी देखने को मिल रही है. इसी बीच जौनपुर जाने के दौरान वाराणसी एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए एक बार फिर अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर और चाचा शिवपाल यादव पर कड़ी टिप्पणी की.
यह भी पढ़े : रायबरेली में खूनी खेल: गुस्साई पत्नी ने पति को मारा चाकू, पति अस्पताल में भर्ती
सपा अध्यक्ष ने कहा कि, ओमप्रकाश राजभर को भाजपा से डर है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मेरे ऊपर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगा है. उन्होंने आगे कहा कि, ओमप्रकाश राजभर के अंदर किसी और की आत्मा प्रवेश कर चुकी है. उन्हें झाड़-फूंक करवाने की आवश्यकता है. इसके बाद चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश कहा , ‘उन्हें लगता है कि मैं चाचा का सम्मान नहीं कर पा रहा हूं. इसलिए उन्हें स्वतंत्र कर दिया. वो अपनी अलग से पार्टी बनाकर किसानों, असहाय और गरीबों की सेवा करें.’