टेक्नोलॉजी : भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ Tecno Spark 9T फोन. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन को 10 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च किया गया है.फोन में 7 जीबी तक की वर्चुअल रैम भी मिलती है.
Tecno Spark 9T को चार कलर ऑप्शन Turquoise सियान, Atlantic ब्लू, Iris पर्पल, Tahiti गोल्ड में लॉन्च किया गया है. इस फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,299 रुपये है.
बात करें Tecno Spark 9T की स्पेसिफिकेशन की तो, Tecno Spark 9T में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो वॉटर रिजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में 4 जीबी की रैम मिलती है. इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी मिलता है.
Tecno Spark 9T में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का एआई प्रायमरी सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें डुअल फ्लैश लाइट भी मिलती है. Tecno Spark 9T में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.