उत्तर प्रदेश : मंगलवार को लोक भवन में हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक के दौरान सरकार ने प्रदेश की तरक्की के लिए कई अहम फैंसले लिए हैं. नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि, वाराणसी नगर निगम सीमा विस्तार करते हुए राम नगर पालिका परिषद को निगम सीमा में शामिल किया गया है.
इसके साथ ही, नवसृजित नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद के लिए 550 करोड़ की मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना भी शुरू की है. इसमें तीन नगर पंचायत और सात नगर पालिका परिषद का विस्तार किया गया है.
यह भी पढ़े : विवादों में फंसी आमिर खान की फिल्म, लोग कर रहे बायकॉट करने की मांग
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में पहुंच मार्ग बनाने के लिए 797.6 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया है. सरकार का कहना है कि, मार्ग बनाने के लिए जो भी अधिग्रहण किया जाएगा उससे प्रभावित दुकानदारों को नई जगह विस्थापित किया जएगा.