उत्तर प्रदेश : महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. जिसके चलते एआईसीसी मुख्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जमा हो गए. देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस ने अपने विरोध प्रदर्शन को जारी रखा.

जिसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ रहे कांग्रेसी सांसदों को पुलिस ने रोकते हुए बैरिकेटिंग कर दी थी. राहुल गांधी की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस मुख्यालय से बाहर आ गई .

पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए थे, लेकिन प्रियंका गांधी उसे फांदकर आगे बढ़ गईं, और सड़क पर ही धरने पर बैठ गई . प्रियंका गांधी पुलिस द्वारा बनाया गया सुरक्षा घेरा तोड़ कर आगे बढ़ गई.

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लेने की कोशिश की और कड़ी मशक्कत के बाद अब प्रियंका गांधी भी पुलिस की हिरासत में हैं. अपनी गिरफ्तारी के बाद राहुल गांधी ने पुलिस पर कांग्रेस नेताओं को मारने का आरोप लगाया है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *