उत्तर प्रदेश : 15 अगस्त के दिन को खास बनाने के लिये देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 75वे साल के मौके पर देश के सभी नागरिको को इस अमृत महोत्सव मे शामिल होने कि अपील कि है. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी को अपने घर में तिरंगा फेहराने को कहा है।
इसी बीच अखिलेश यादव के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोगों से अपील की है की, सभी लोग १५ अगस्त के दिन अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा जरूर फहराए।
1. भारतीय तिरंगा झण्डा सभी को देश की आन व शान की याद दिलाता है तथा हर मेहनतकश भारतीय अपनी रोजी-रोटी की अनिवार्यता के कारण चाहे वो उसका प्रदर्शन नहीं कर पाता हो परन्तु वह राष्ट्रीय झण्डे का हमेशा दिल से जरूर सम्मान करता है।
(1/2)— Mayawati (@Mayawati) August 9, 2022
बसपा सुप्रीमो मायावती ने टवीट कर लोगो से कहा की: भारतीय तिरंगा झण्डा सभी को देश की आन व शान की याद दिलाता है तथा हर मेहनतकश भारतीय अपनी रोजी रोटी की अनिवार्यता के कारण चाहे वो उसका प्रदर्शन नहीं कर पता हो परन्तु वह राष्ट्रीय झंडे का हमेशा दिल से सम्मान जरूर करता है।
2. और अब जब पूरा देश अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी के 75 वर्ष मना रहा है तो इस ख़ास मौके पर सभी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगाकर उन्हें अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए, बीएसपी की यह अपील। (2/2)
— Mayawati (@Mayawati) August 9, 2022
उन्होंने आगे कहा की, अब जब पूरा देश अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी के 75 वर्ष मना रहा है तो इस ख़ास मौके पर सभी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगाकर उन्हें अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए, बीएसपी की यह अपील.