Lucknow : बीते महीने लगा तार बढ़ती गैस की कीमतों ने आम आदमी की जेबें ढीली कर दी थी, पर आज कुछ रहत की खबर सामने आई है। आज काफी समय बात गैस की कीमतों में कमी देखी गई है। प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बढ़ने के बाद सरकार ने ये कदम उठाया है। बता दे, ग्रीन गैस कंपनी की ओर से जारी आदेश में सीएनजी और पीएनजी की कीमत में चार रुपए की कमी की गई है।
यह भी पढ़े : सब्जी खरीदने गई युवती से दुष्कर्म, अज्ञात युवक के खिलाफ FIR दर्ज
ये नई कीमत बृहस्पतिवार यानि आज से लागू होगी। ग्रीन गैस कंपनी का कहना है की, सीएनजी की घरेलू आपूर्ति बढ़ने से कीमत में कमी आई है। सीएनजी और पीएनजी की कीमत में कमी करने के बाद आज से लखनऊ व उन्नाव में सीएनजी की कीमत 96 रुपए 10 पैसा प्रति किलो की जगह 92 रुपए प्रति किलो होगी। अयोध्या में 97 रुपए 55 पैसे के घट कर 93 रुपए 45 पैसा प्रति किलो हो गई। जबकि घरेलू गैस पीएनजी की कीमत 56 रुपए 20 पैसे से घाट कर 52 रुपए 20 पैसे हो गई है।