उत्तर प्रदेश: एक बार फिर देखने को मिला डेरी प्रोडक्ट के दामों में उछाल .अभी कुछ दिन पहले ही मदर डेरी और अमूल ने अपने दूध में 2 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद से ही दूसरी कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ा दिए है। अमूल और मदरडेरी के दाम बढ़ने के बाद पंजाब कॉपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर फैडरेशन लिमिटेड ने भी अपने प्रोडक्ट में 2 रूपए प्रति लीटर का इज़ाफ़ा करने का फैसला लिया है.
जाने क्यों हुई डेरी उत्पादों में मुद्रास्फीति:
अमूल ब्रांड के तहत दूध और अन्य डेरी प्रोडक्ट बेचने वाले गुजरात के सहकारी दुग्ध विपणन के महासंघ ने कहा की दाम में इजाफा इसीलिए किया गया है, क्योकि उत्पादन की जो कुल लागत है वह अधिक लग रही है। पशुओं के आहार और अन्य लागतों में भी पिछले वर्ष के मुकाबले 20 प्रतिशत वृद्धि हुई है.
बता दे की 6 महीने बाद एक बार फिर मदर डेरी ने अपने दूध की कीमत में 2 रु प्रति लीटर का इज़ाफ़ा किया है । मिल्कफेड वेरका नाम की कंपनी के एक अधिकारी ने बयान देते हुए कहा की 19 अगस्त से 2 रु प्रति लीटरकी बढ़ोतरी की जायगी। इससे पहले अमूल और डेरी ने 17 अगस्त से दूध के मूल्यो में वृद्धि की है और नए मूल्य पर उपभोक्ता डेरी उत्पाद क्रय करेंगे। .