उत्तर प्रदेश : देर रात भूकंप के झटकों से थर्राया लखनऊ समेत कई जिले। जानकारी के मुताबिक, जन्माष्टमी के कुछ देर बात ही कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। ये झटके उत्तर प्रदेश में लखनऊ और सीतापुर समेत कई जिलों में देर रात को महसूस किए गए।
बताया जा रहा है की, रात करीब 1.16 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में रहा। हलाकि गलीमत ये रही की इसमें किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े : राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, सोशल मीडिया पर छाए राजू के गजोधर भईया
लोगों ने बताया कि झटका इतनी तेज था कि घरों में रखे हुए कूलर व फ्रिज कुछ देर के लिए हिल गए। वहीं, जन्माष्टमी मना रहे लोग भी घबराकर पंडालों से बाहर निकल आए। लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ देर रहे थे। उसके बाद शांत हो गए। पर भूकंप के डर से लोग काफी देर तक जागते रहे।