उत्तर प्रदेश: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर लिखा की बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया की अगर वो आप सरकार को तोड़ देंगे तो उनपर लगे सारे केस को बंद कर दिये जायेंगे.
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
दरअसल , मनीष सिसोदिया ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर टवीट कर कहा ” मेरे पास का सन्देश आया है आप तोड़कर भाजपा में आ जाओ , सारी सीबीआई और ई डी के केस बंद करवा देंगे। इस सन्देश के जवाब में मनीष सिसोदिया ने कहा की ” मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ सर कटा लूंगा , लेकिन भ्रष्टाचारियों – षड्यंत्रकारियों के सामने सर नहीं झुकाऊँगा। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे है। जो करना है कर लो
मनीष सिसोदिया के खिलाफ जारी हुआ ( loc ) लुकआउट सर्कुलर नोटिस शराब घोटाले के मामले के बाद मनीष समेत 14 आरोपियो के खिलाफ एलओसी नोटिस जारी किया गया है। इस पर मनीष सिसोदिया बोले की ” की ये क्या नौटंकी है ? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूँ बताइये कहा आना है। ”