लखनऊ : अवैध पार्किंग में खड़ी कार का चालान करने पर महिला ने लगाया चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप। डीसीपी सेंट्रल ने चौकी प्रभारी मवैया के खिलाफ दिए जांच के आदेश। जानकारी के मुताबिक, मवैया चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार रविवार रात पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे।
इसी दौरान उन्होंने दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास एक सफेद रंग की कार को अवैध पार्किंग में में खड़ा पाया। जिसपर एक्शन लेते हुए उन्होंने कार की तस्वीर लेने के बाद उसका चालान कर दिया। इसी दौरान कार मालकिन वहां पर पहुंची और चौकी प्रभारी पर अभद्रता करने और लात मारकर गाड़ी का साइड मिरर तोड़ देने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगी।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है। वहीं कार मालकिन हिना खान का कहना है की, वह पुराने लखनऊ की रहने वाली है। वह मवैया स्थित अपने परिजनों के घर आई थी और सड़क पर कार खड़ी कर चली गई। लेकिन, जब वापस आई तो पुलिसकर्मी ने अभद्रता की और गाड़ी का चालान कर दिया।