उत्तर प्रदेश: हैदराबाद से बीजेपी के विधायक टी राजा का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडिओ वायरल हुआ है। इस विडिओ में टी राजा पैगंम्बर मौहम्मद पर विवादित टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे है। अब इस विडिओ वायरल होने के बाद लोग इनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। . टी राजा के विवादित बयां के बाद राजनितिक माहौल काफी गरमाया हुआ है .पैगंम्बर मौहम्मद पर विवादित टिप्पणियों को लेकर वायरल हुए इनकी पोस्ट के बाद लोगो ने जगह जगह भाजपा और टी राजा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
जिसके बाद टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोगो ने टी राजा पर आरोप लगाया है की उन्होंने लोगो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की कोशिश की है। जिसके बाद अब उन पर आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
2. हालाँकि तेलंगाना सरकार ने बीजेपी विधायक को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है, किन्तु क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित व नियंत्रित रखकर देश में अमन-शान्ति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए।
— Mayawati (@Mayawati) August 23, 2022
अब इसी बीच बसपा सुप्रीमो ने अपने ट्वीट के माध्यम से बीजेपी सरकार पर सांप्रदायिक हिंसा बढ़ने का आरोप लगाया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट के जरिये कहा है की, हलाकि तेलंगाना सरकार ने बीजेपी विधायक को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है, किन्तु क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है की वह अपने लोगो को संयमित व नियंत्रित रखकर देश में अमन-शान्ति कायम रखने के साथ साथ विदेशो में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए।