लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाने की पुलिस मार्ग दुर्घटना बताकर पल्ला झाड़ रही है। वहीं क्षेत्रीय लोगों के अनुसार शव को स्कैनिया बस सर्विस सेंटर के पास किसी के द्वारा फेंका गया है। मामले की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव को बुरी तरीके से वजनदार हथियार से कुचला गया है। जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वारदात को इस तरीके से अंजाम दिया गया है। जिससे मृतक की पहचान न हो सके।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गाजीपुर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक ने बीच सड़क पर खुद को लगाई आग

पुलिस का नहीं है खौफ
हैरत की बात यह है कि, बंथरा थाने से चंद कदमों की दूरी पर लखनऊ-कानपुर हाईवे के किनारे अपराधी हत्या कर शव को फेंक कर आराम से निकल जाते हैं और पुलिस को इस घटना की जरा भी भनक तक नहीं लगती है। वहीं थाने के आस-पास वाहनों के आने-जाने की कतारें लगी रहती हैं। जिससे पुलिस का भी जमावड़ा अक्सर वहां पर देखने को मिलता है। उसके बावजूद भी अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से भाग निकले।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *