उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के चम्बल के बाद अब वाराणसी में भी बाढ़ ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। तेज़ी से बढ़ रहा गंगा का जल स्तर अब बनारस के लोगों की मुसीबत का कारण बन रहा है। बनासर की गलियों में कदम बढाती गंगा से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

जानकारी के मुताबिक सड़को और कॉलोनियों में पानी भर गया है जिससे लोगो को आवा-गमन में काफी दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई परिवार अपने घर से सामान खाली करके रिश्तेदारों के घर रहने जा रहे है, तो वहीं कुछ लोग घर खाली करके छत पर झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं। बाढ़ के कारण हैंडपंप और मोटर का पानी भी दूषित हो गया है, लोगो को बाहर से पानी खरीदकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है।

वहीं, गंगा में आई बाढ़ को देखते हुए बाढ़ पीडितों के सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाहर नगर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में कंट्रोल रूम खोल दिया है। यहां बाढ़ पीड़ित अपनी समस्या 0542-2314000, 8299625346 हेल्पलाइन नंबर पर बता सकते हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *