टेक्नोलॉजी : स्मार्टफोन ब्रांड पोको जल्द लॉन्च करेगा Poco M5। कंपनी ने इस फोन की ऑफिशियल घोषणा करते हुए कहा कि Poco M5 को 5 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लीक हुई खबर के मुताबिक, फोन को MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।

लीक्स के अनुसार Poco M5 को भारत में 15,000 रुपये से भी कम कीमत पर पेश किया जा सकता है। हालांकि फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फोन को 4G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 6.58 की फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकती है। फोन में 6 जीबी की LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलेगी।

Poco M5 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। मिली खबर के मुताबिक, 64 मेगापिक्सल प्रायमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से लेस होगा। इस फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Poco M5 फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *