उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के वाशिम के कामर गांव में जय भवानी गणेश मंडल ने बनाया 60 किलो प्याज से गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना। पिछले 2 वर्षो से तो कोरोना महामारी के चलते गणेश उत्सव नहीं मनाया गया,और 2 वर्षो के पश्चात इस वर्ष बिना किसी प्रतिबन्ध के सभी लोग बड़ी ही धूम-धाम से गणेश चतुर्थी का उत्सव मना रहे है।
इस साल केवल मुंबई में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली ,गोवा ,तमिलनाडु आदि में बड़ी धूम-धाम से बप्पा का यह 10 दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है।गणेश चतुर्थी के दौरान पंडालों में कई सांस्कृतिक और पारंपरिक अनुष्ठानों की झलक देखने को मिलती है.इस शुभ अवसर पर महाराष्ट्र की नयी एकनाथ शिंदे सरकार ने सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए है,जैसे की गणपति के भक्तो के लिए स्पेशल ट्रेनों की सुविधा ,टोल नाको पर फ्री में एंट्री शामिल है। पुलिस ने कड़े इंतज़ामात भी किया है।